गुरुवार, 27 जुलाई 2017

बिखरता-सँवरता बिहार

बिखरता-संवरता बिहार
*********************

बेमेल थी यह जोड़ी इसे तो टूटना ही था
      "हठबंधन"के इस गाँठ को तो छूटना ही था
भरोसे की ये पतंग तो,पहले ही गई थी कट
     कटी जो पतंग तो बीजेपी को लूटना ही था!

-सुनिल शर्मा"नील"

रविवार, 23 जुलाई 2017

हमसे बिछड़ के भी


हमसे बिछड़ के वे हमारे पास रहेंगे
बनके सदा मन में सुखद अहसास रहेंगे
कहता है कौन "बाबूजी" हमें छोड़ गए है
बनकर के प्रेरणा सदा वे साथ रहेंगे!

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

मेरे सुपुत्र देव

मेरे सुपुत्र देव.............

आज रश्मि रथ है पर कल अग्नि पथ होगें बेटा !
              तुझे  हराने को आतुर  अनगिनत रथ होगें बेटा !
भूल न जाना कभी तू ,पाठ अभिमन्यु की तरह
           संघर्ष मंत्र से ही सफल तुम्हारे मनोरथ होगें बेटा !!

पापा ( सुनिल शर्मा नील )

मजदूर

          """मजदूर""""""
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
पसीने से नहाया धूल धूसरीत वह मजदूर
सूर्य भी जिसके आगे सर झुकाता है
सृष्टि का हर विकास जिसकी देन है
आखिर क्यों अभावग्रस्त जीवन बिताता है?

रोटी की जुगत में खून पसीना एक करते
कभी खानों,मिलों,स्टेशनों में नजर आता है
हाड़तोड़ श्रम कर दो जून की रोटी जुटाता है
श्रमवीर वह पग-पग पे क्यों शोषित किया
जाता है?
सृष्टि का हर विकास...................

विडंबना तो देखो संसार की,,,
स्कूल मजदूर बनाता है उसके बच्चे शिक्षा से
दूर है
होटल मजदूर बनाता है उसके बच्चे भोजन से
दूर है
अस्पताल मजदूर बनाता है उसके बच्चे ईलाज
से दूर है
दूसरों को महल देने वाला झोपड़ी में पैदा होकर झोपड़ी में मर जाता है!
सृष्टि का हर विकास............

क्यों न हम एक नया समाज बनाए
कोई शोषित न हो जहाँ सबको अधिकार दिलाए
ऊंच नीच का भेद भुलाकर सबको गले लगाए
धर्म मानवता का हमें यही पथ तो दिखलाता है!
सृष्टि का हर विकास...............
$$$$$$$$$$$$%$%%$$$$$$$$$%
रचनाकार-सुनिल शर्मा"नील"
              थानखम्हरिया(छत्तीसगढ़)
               7828927284
                सर्वाधिकार सुरक्षित

बुधवार, 19 जुलाई 2017

लड़ता देखा कोई कोई


*******************************
रोते हैं सब लोग धरा पर,हंसता देखा
कोई कोई
सहते है सब लोग यहाँ पर,लड़ता देखा
कोई कोई
जिसने खुद का मतलब समझा,इतिहास
वही तो लिख पाया
कहते है सब लोग यहाँ पर,करता देखा
कोई कोई
********************************
सुनिल शर्मा"नील"
7828927284

पाँखों वाला कोई कोई

भौतिकता में अंधे सारे,आँखों वाला है
कोई कोई
पंख कुतरते एक दूजे के,पाँखों वाला है
कोई-कोई
ठूठ बचें है केवल अब तो वृक्ष नही तुम
पाओगे
मानवता के इस कानन में शाखों वाला है
कोई कोई

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

हम उनकी लाशों पर भी


*******************************
सवा अरब की आबादी को वो लात लगाकर चले गए
घर घुसके आतंकी हमको औकात दिखाकर चले गए
हम उनकी लाशों को भी जन्नत की मिट्टी देते है
वो अमरनाथ यात्रा पर भी उत्पात मचाकर चले गए!
*******************************
वो भोले के भक्तों पर ही उत्पात मचाकर
चले गए




खुद के रक्षक बनना


*******************************
भक्षकों के लिए भक्षक बनना सीखो
तक्षकों के लिए तक्षक बनना सीखो
औरों पर इतनी निर्भरता ठीक नही
जीना है तो खुद रक्षक बनना सीखो!
******************************

भूल गया है आदमी
*******************************   "सोना" पाकर सोना भूल गया है आदमी
फसल "प्रेम" की बोना भूल गया है आदमी
स्वार्थ की दौड़ में पीछे छूँट गया सबकुछ
गम में औरों के रोना भूल गया है आदमी!
*******************************
सुनिल शर्मा"नील"
थान खम्हरिया(छत्तीसगढ़)
7828927284
सर्वाधिकार सुरक्षित

बुधवार, 12 जुलाई 2017

वो भोलेभक्तों का

******************************
सवा अरब की आबादी को लात
दिखाकर जाते है
घर घुसके आतंकी हमको औकात
दिखाकर जाते है
हम उनके लाशों को भी इज्जत
की मिट्टी देते है
वो भोलेभक्तों का हमको रक्तपात
दिखाकर जाते है!
*******************************






रविवार, 9 जुलाई 2017

भूल गया है आदमी
*******************************   "सोना" पाकर सोना भूल गया है आदमी
फसल "प्रेम" की बोना भूल गया है आदमी
स्वार्थ की दौड़ में पीछे छूँट गया सबकुछ
गम में औरों के रोना भूल गया है आदमी!
*******************************
सुनिल शर्मा"नील"
थान खम्हरिया(छत्तीसगढ़)
7828927284
सर्वाधिकार सुरक्षित