शुक्रवार, 5 मई 2017

मुक्तक हेतु

मुक्तक मे ध्यातव्य बातें
---------------------------
१- मुक्तक में चार चरण होते हैं।
२- पहले चरण में जितनी मात्रा हों बाकी ३ में भी उतनी ही रहें।
३- चारो चरण समान लय में हों।
४- तुक मात्रा से न लेकर वर्ण ( अक्षर) से ली जाय।
५- तुक में आए शब्द का दोहराव न हो।
६- तुक वाले शब्द का अंतिम वर्ण न बदले। वर्ण से पूर्व के स्वर का भी खयाल रखा जाय।
७- पूरे मुक्तक का भाव पक्ष एक ही रहे।
८- रदीफ ( मतला यानी पहले २ चरण के अंतिम जो शब्द समान हों) चौथे चरण में वही रहे जो मतले में है।
चेतनानंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें