शुक्रवार, 17 मार्च 2017

अक्षय कुमार के सुकमा के शहीदों को 1 करोड़ आठ लाख दान करने पर उन्हें नमन करती मेरी रचना,,,,,,,

रियल लाइफ हीरो अक्षय कुमार के सुकमा के शहीदों को 1 करोड़ 8 लाख देने पर उनकी देशभक्ति को नमन करती मेरी ताजा रचना................. रचनाकार-सुनिल शर्मा"नील" थान खम्हरिया(छत्तीसगढ़) 7828927284 ******************************** कोई सितारा "पीके" बन धर्मों का मान गिराता है कोई बलात्कार के पीड़ितों का उपहास उड़ाता है कोई कहता है स्वदेश में बीवी को भय लगता है कोई कहता गौ माँस खाने से ही जी भरता है पाक सितारों को लेकर कोई तरफदार बन जाता है कोई शहादत पर सैनिक के पी शराब मुस्काता है ऐसे में जब आधा बॉलीवुड कौरव दल लगता है "अक्षय "है जिसमें भारत को अपना अर्जुन दिखता है रील लाइफ के हीरों ने रियल में कर दिखलाया है सुकमा के पीड़ितों के दर्द को अपना दर्द बताया है खोल खजाना वीरों को जिसने अपना सम्मान दिया औरों ने तो सिर्फ भुनाया कौड़ी भी न दान किया नाज है तुमपे हमें खिलाड़ी सदियों तक तेरा मान रहे तुझको स्नेह मिले इतना कि सारे जग में शान रहे तेरे कर्मों से निश्चित आजाद,भगत हर्षित होंगे तेरे कर्मों से निश्चित लाखों इक दिन प्रेरित होंगे नील करे आह्वान युवा हीरो की हम की पहचान करे देश,धर्म की बात करे उनका ही हम सम्मान करें देखे फ़िल्में उनकी ही जो भारत माँ के लिए जीयें ना कि उनकी जो भारत के मर्यादा पे होंठ सीए देशभक्ति के गंगा में सुनलो मिलकर बहना होगा भारत में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा! ******************************** आप सब मित्रों से करबद्ध निवेदन है रचना को मूल रूप में बिना काट-छाँट के शेयर करें,,नाम काटकर किसी कवि के श्रम व सृजन का अपमान न करें,,,..जय हिंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें